Shaheen Afridi In World Cup 2023: पाकिस्तानी तेज गेंदबाद शाहीन अफरीदी अपनी विकेट चटकाने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. खासकर, नई गेंद के साथ. लेकिन इस वर्ल्ड कप में आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं… दरअसल, शाहीन अफरीदी के खिलाफ विपक्षी टीमों के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. इसके अलावा शाहीन अफरीदी नई गेंद से खूब रन लुटा रहे हैं. आज चेन्नई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने है. इस मुकाबले में एक बार फिर शाहीन अफरीदी नई गेंद से विकेट निकालने में नाकाम रहे.
शाहीन अफरीदी का जादू हुआ खत्म…
शाहीन अफरीदी के पहले 3 ओवरों में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 16 रन बनाए. वहीं, शाहीन अफरीदी को कोई कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन अफरीदी के 3 ओवर में 14 रन बने, लेकिन एक बार फिर शाहीन अफरीदी को नई गेंद से विकेट नहीं मिली. हालांकि, भारत के खिलाफ नई गेंद से शाहीन अफरीदी ने शिभमन गिल का विकेट जरूर लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने 18 गेंदों पर 17 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ शाहीन अफरीदी के 3 ओवर में 22 रन बने, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी के पहले 3 ओवर में 19 रन बनाए, लेकिन यह तेज गेंदबाज किसी डच बल्लेबाज को आउट नहीं कर सका.
ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर
वहीं, शाहीन अफरीदी के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 49 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी ने 95 विकेट झटके हैं. इस फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी की एवरेज 23.39 रही है. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 105 विकेट अपने नाम किया है. जबकि टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी ने 52 मुकाबले खेले हैं. इस फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी के नाम 64 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी
Bishan Singh Bedi Death: वेस्टइंडीज को घर में दी थी मात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 10 विकेट, ऐसी महान रही बिशन सिंह बेदी की शख्सियत