Shani Margi 2023 Live Updates Shani Dev Effects Zodiac Sign Aries Libra Kumbh Rashifal Shani Mantra Upay


Shani Dev, Shani Margi 2023 Live: सावधान! कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव 4 नवंबर 2023 को वक्री से मार्गी होगें. शनि देव जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यानि सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. ये प्रभाव इतना प्रभावशाली होता है इस बचना मुश्किल होता है. यही कारण है जब शनि का नाम आता है लोग खौफ में आ जाते हैं, शनि के डर से पसीने छूट जाते हैं.

शनि ग्रह (Saturn) को सभी 9 ग्रहों में शक्तिशाली माना गया है. विज्ञान की भाषा में शनि को सूर्य से छठां ग्रह माना गया है, शनि बृहस्पति के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह हैं. व्यास (Diameter) की बात की जाए तो शनि पृथ्वी से नौ गुना बड़े हैं. भारतीय धार्मिक ग्रंथों में शनि का प्रभावशाली वर्णन मिलता है. ब्रह्मवैवर्त पुराण में शनि की कथा मिलती है. जिसमें वे पार्वती माता को जगत की जननी बताते हैं. इसके साथ ही मत्स्य पुराण और विष्णु पुराण में शनि के स्वभाव और रंग-रूप का जिक्र मिलता है. ज्योतिष ग्रंथों में शनि को एक क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह के तौर पर प्रस्तुत किया गया है. नव ग्रहों में शनि को मजबूत ग्रह के तौर पर दर्शाया गया है.

शनि (Shani) की चाल बेदह धीमी है. इसीलिए शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. शनि अपना राशि चक्र 30 वर्ष में पूरा करते हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार एक व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती 3 बार आती है. शनि की महादशा (Shani Dasha) 19 साल तक रहती है. कुंडली (Kundli) में शुभ-अशुभ स्थिति और कर्मों के आधार पर शनि देव (Shani Dev) फल प्रदान करते हैं. 

शनि सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है. शनि जीवन में अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करते हैं. शनि जब शुभ फल देने पर आते हैं तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है. शनि द्वारा मिलने वाली सफलता की अविधि लंबी होती है. यानि शनि से प्राप्त सफलता का प्रभाव व्यक्ति लंबे समय तक भोगता है.

शनि वक्री और शनि मार्गी (Shani Margi 2023) ये दोनों ही अवस्थाएं विशेष मानी गई हैं. अभी शनि वक्री (Shani Vakri 2023) चल रहे हैं, लेकिन 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो रहे हैं. पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार बीते 140 दिनों से शनि वक्री थे. शनि 17 जून 2023 को शनि वक्री हुए थे. जो कल मार्गी हो रहे हैं. शनि मार्गी का देश-दुनिया, राशियों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं-

Leave a Comment