Sukhbir Singh Badal Statement Regarding Rajasthan BJP Leader Controversial Remarks On Sikh Community | Punjab News: राजस्थान के BJP नेता की सिख समाज पर विवादित टिप्पणी, सुखबीर सिंह बादल बोले


Punjab News: राजस्थान के तिजारा विधानसभा में बीजेपी नेता संदीप दायमा की तरफ से सिख समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सिख समाज गुस्से में है. संदीप दायमा का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. जिसके बाद पंजाब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने संदीप सिंह की माफी को सिरे से खारिज कर दिया है.

‘विभिन्न धर्मों के तीर्थस्थलों में कोई अंतर नहीं’
अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने अपने एक्स अकाउंट पर संदीप दायमा की माफी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खालसा पंथ और उसकी तलवार शाखा, शिरोमणि अकाली दल, सिख गुरुधामों के साथ-साथ मस्जिदों को उखाड़ने और ध्वस्त करने के अपने अपमानजनक, अल्पसंख्यक विरोधी और राष्ट्र विरोधी आह्वान के लिए राजस्थान के बीजेपी नेता संदीप दायमा द्वारा की गई योग्य और कमजोर माफी को सिरे से खारिज करते हैं. वह एक अहंकारी और विकृत मानसिकता से ग्रस्त प्रतीत होता है और वह यह नहीं समझता कि विभिन्न धर्मों के तीर्थस्थलों में कोई अंतर नहीं है, चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो, मस्जिद हो या कोई अन्य पूजा स्थल हो.

‘संदीप दायमा पर मुकदमा चलाया जाए’
सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा कि अकाली दल शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खड़ा है और मांग करता है कि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले संदीप दायमा जैसे लोगों पर सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तिजारा विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार बाबा बालक नाथ चुनाव लड़ रहे है. उनके समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा ने सिख समाज को लेकर विवादित बयान दिया जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. सिख समाज के लोग संदीप दायमा के बयान पर गुस्सा जाहिर कर रहे है.

यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में जीआरपी जवान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली- ‘मैंने मारा है'



Leave a Comment