Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम है. शो के सभी कैरेक्टर फैंस के फेवरेट हैं. शो में जेठालाल और सुंदर की जीजा-साला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके बीच का खट्टा-मीठा रिश्ता गजब का है. शो में सुंदर का रोल निभाने वाले एक्टर मयूर वकानी ने इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं.
फोटोज और वीडियोज में वो एक्टर दिलीप जोशी के साथ नवरात्रि सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनों साथ में बहुत पसंद आ रहे हैं. हालांकि फैंस दयाबेन (दिशा वकानी) को भी काफी मिस कर रहे हैं.
यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
मयूर ने गरबा नाइट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इसमें दिलीप जेठालाल का मोर वाला स्टेप भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये जोड़ी अनोखी है…इस फ्रेम में दयाबेन को मिस कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- जीजा पूछ रहे हैं कि दया कब आएगी. इसके अलावा यूजर्स इस तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं कि इस बार टैक्सी का किराया किसने दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज डांडिया पास के पैसे सुंदर देगा. जेठालाल के पैसे चुकाने का समय आ गया है.
दरअसल, शो के अंदर दिखाया जाता है कि सुंदर अक्सर किसी न किसी बहाने से जेठालाल के पैसे ठिकाने लगा देता है. वो खुद एक रुपया खर्च नहीं करता है और सारे पैसे जेठालाल से दिलवाता है.
कहां है दयाबेन?
बता दें कि पिछले कई सालों से शो में दयाबेन नजर नहीं आ रही हैं. शो में दिखाया गया कि दयाबेन अपने मायके गई हैं और अब तक वापस नहीं आई हैं. शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही हैं. दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं. इसके बाद से वो शो में वापस नहीं लौटी हैं. अब खबरें हैं कि शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी होगी. हालांकि, ये रोल फिर से दिशा निभाएंगी या कोई और एक्ट्रेस इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: यूट्यूबर Abhishek Malhan के लाखों रुपये हुए चोरी, नुकसान झेलने पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2' फेम को आई पिता की ये सीख याद