Telangana Election Asaduddin Owaisi Slams Rahul Gandhi Saying Congress Leader Has Become Modi 2


AIMIM MP Asaduddin Owaisi Remarks: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (2 नवंबर) को तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वार किया. ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा वादा कर रहे हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”इनके (कांग्रेस) एक लीडर आए राहुल गांधी, प्यारे ने आकर कह दिया कि केसीआर ने इतना पैसा लिया, हम आकर वापस कर देंगे, माने ये मोदी 2 हो गए. 2014 में मोदी बोले थे कि 15 लाख हर एक के अकाउंट में डालूंगा, वो 15 लाख की जगह 15 पैसे नहीं आए तो ये बोले के उनका डायलॉग मैं मार लेता हूं. तो ये बोले मैं आऊंगा, मैं निकाल लूंगा…”



Leave a Comment