Leo Box Office Collection Day: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पिछले लंबे समय से थलापति विजय की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा था. 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है. फिल्म ने अपने पहले दिन पर 68 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 115.90 करोड़ की ओपनिंग कमाई की है.
विजय थलपति की Leo ने महज 2 दिन में मारी सेंचुरी
फिल्म के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो, लियो ने अपने सेकेंड डे पर 35 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. बता दें कि विजय की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है. वहीं जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई हो रही है, ये बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है.
सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई लियो
बता दें कि दुनिया भर में किसी भी कॉलीवुड फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है. ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है. फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
वहीं विजय की फिल्म ‘लियो' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है. इस फिल्म के सेटेलाइट राइट्स स्टार विजयके पास है. बता दें कि लियो को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पहली पत्नी ने लगाया था मारपीट करने का आरोप, दूसरी पत्नी से भी हुआ तलाक…जानें अब किस हसीना से Ali Merchant ने की है सगाई