UPI Will Be Soon To Be Launched In Srilanka Says FM Nirmala Sitharaman


UPI in Sri Lanka: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर हैं. गुरुवार को श्रीलंका में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि जल्द ही इस देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की शुरुआत की जाएगी. गौरतलब है कि भारत की डिजिटल पेमेंट प्रमाणी यूपीआई का दायरा विदेशों में भी लगातार बढ़ रहा है. कई ऐसे देश है जो इस पेमेंट सिस्टम को अपना रहे हैं. इसमें अब जल्द ही श्रीलंका का नाम भी जुड़ने वाला है.

श्रीलंका में भी होगा यूपीआई

भारत समेत पूरी दुनिया में यूपीआई का वर्चस्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है. भारत में इस पेमेंट सिस्टम को बड़ी सफलता मिलने के बाद अब पड़ोसी देश श्रीलंका भी जल्द ही इसे अपनाने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman)  ने गुरुवार को भारतीय तमिलों के श्रीलंका आगमन के 200 साल पूरे होने के अवसर पर रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने ने देश में जल्द ही यूपीआई की शुरुआत होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के रिश्ते बहुत गहरे हैं. ऐसे में दोनों देशों की बीच बढ़ती कनेक्टिविटी से हम कई मुश्किलों को पार करते हुए उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में सफल रहेंगे.

मुश्किल दौर में भारत ने की श्रीलंका की मदद- वित्त मंत्री

इसके साथ ही उन्होंने ने इस बात पर भी जोर दिया किया भारत ने श्रीलंका की मुश्किल दौर में मदद की है और देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए भारत 4 बिलियन डॉलर के पैकेज पर काम करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम वह पहले देश थे जिसने श्रीलंका को मुश्किल वक्त में सबसे पहले आर्थिक मदद पहुंचाई है. ऐसे में देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जल्द मदद मिल सकी है.

विदेशों में बढ़ रहा यूपीआई का दबदबा

भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में बहुत से तेजी से बढ़ा है. इसके बाद कई और देशों ने भी इस डिजिटल पेमेंट तकनीक में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. श्रीलंका के अलावा फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम जैसे देशों ने भी इस तकनीक को स्वीकृति दी है. फरवरी 2023 में सिंगापुर ने इस पेमेंट सिस्टम को लेकर समझौते पर साइन कर लिया था. इसके बाद से अब आप सिंगापुर से भारत केवल क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर के जरिए पैसों की लेनदेन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ESAF Small Finance Bank IPO: आज खुल रहा है ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें यह डिटेल्स

Leave a Comment