Weird News Hindi How To Protect Bicycle From Theft Watch This Viral Video


आजकल चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. क्या गाड़ियां, क्या गहने, क्या पर्स सबकुछ चोरी होने लगा है. इंसान अपनी मेहनत की कमाई से अपने लिए सुख-सुविधा से जुड़ी चीजें खरीदता है. लेकिन जब वो चीज कोई चुराकर अपने साथ ले जाता है तो इंसान टूटकर बिखर जाता है. हालांकि अपनी चीजों को चोरी होने से बचाने के लिए लोग आजकल अलग-अलग तरीके के जुगाड़ भिड़ाने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल को चोरी होने से बचाने के लिए एक गजब की निंजा टेक्नीक अपनाई है. 

वैसे तो दुनिया में जुगाड़ लगाने वालों की कमी नहीं है. इंसान का दिमाग जब जुगाड़ ढूंढने पर आता है तो अपने आइडिया से सबको चौंका कर रख देता है. अब जरा इस वायरल वीडियो को देखिए. वीडियो में डस्टबिन के किनारे एक साइकिल खड़ी नजर आ रही है. साइकिल को किसी भी जंजीर से नहीं बांधा गया, इसलिए जो भी आता, उसको चलाने की कोशिश करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक कर कई लोग साइकिल को देखते ही रुक जाते हैं और उसको लेकर भागने की सोचने लगते हैं.

लोगों को मिला ‘सबक' 

इन लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा है. कई लोग साइकिल को बिना देखे गुजर जाते हैं. जबकि कुछ लोग इसे देखकर चुराने के इरादे से रुक जाते हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि पहले एक महिला साइकिल के नजदीक आती है और इसपर बैठने लगती है. लेकिन जैसे ही वो बैठती है, साइकिल की गद्दी नीचे चली जाती है और एक पैना लोहा चुभ जाता है.

कई लोगों ने की साइकिल चुराने की कोशिश

इस महिला के अलावा, कई महिलाओं और पुरुषों ने इस साइकिल को चुराकर भागने की कोशिश की. लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए. जिस शख्स की यह साइकिल थी, वह दूर खड़ा इन लोगों की वीडियो बनाना रहा था. 

ये भी पढ़ें: रीढ़ की हड्डी तोड़ी…दिमाग से खून निकाला, जल्लाद ब्वॉयफ्रेंड ने 10 साल पुरानी गर्लफ्रेंड को दी ‘दर्दनाक' मौत

 

Leave a Comment