World Cup 2023 Points Table Update: इंग्लैंड को आखिरकार वनडे वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत नसीब हुई. टूर्नामेंट के 40वें लीग मैच में इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद नीदरलैंड्स भी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई. वहीं इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर सात पर पहुंची इंग्लैंड ने खुद को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस में बनाए रखा है. हारने वाली नीदरलैंड्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गई.
अभी भी चौथे सेमीफाइनलिस्ट का इंतज़ार
इंग्लैंड पहले ही एलिमिनेट हो चुकी थी और टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर उन्हें भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. ऐसे में टूर्नामेंट को अभी भी चौथे सेमिफाइनलिस्ट का इंतज़ार है. अब तक इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिआ ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मेज़बान भारत नंबर वन, अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई किया है. वहीं चौथे नंबर के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जंग जारी है.
न्यूज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स और +0.398 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है. इसके बाद पाकिस्तान 8 प्वाइंट्स और +0.036 के नेट रनरेट के साथ पांचवें और अफगानिस्तान 8 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.338 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ, पाकिस्तान आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ और अफगानिस्तान की आखिरी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी.
एलिमिनेट हो चुकी टीमों की ऐसी है स्थितियां
एलिमिनेट हो चुकी इंग्लैंड 4 प्वाइंट्स के साथ सातवें, बांग्लादेश 4 प्वाइंट्स के साथ आठवें, श्रीलंका 4 प्वाइंट्स के साथ नौवें और नीदरलैंड्स 4 प्वाइंट्स के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है. अब तक कुल 4 टीमें आधिकारिक तौर पर एलिमिनेट हो चुकी हैं. वहीं अभी दो टीमों का ऐलिमिनेट होना बाकी है. टूर्नामेंट में अब तक 40 लीग मैच खेले जा चुके हैं.
ये भी पढे़ं…
ENG vs NED: स्टोक्स का शतक, मोईन-राशिद की कहर बरपाती बॉलिंग; नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब हुआ इंग्लैंड