Yamunanagar Illicit Liquor Kills 6 People Five Cremated Without Informing Haryana Police


Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले दो दिनों में संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि अभी जांच चल रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन मौतों का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पोस्टमार्टम के बाद सही कारणों की होगी पहचान 
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक (SP) गंगा राम पूनिया ने देर शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया हमें बुधवार दोपहर एक अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली. इसे संदिग्ध जहरीली शराब से मौत का मामला बताया गया. एक मृतक का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं गाबा अस्पताल के डॉक्टर गाबा ने कहा कि उनके पास 2 मरीज इलाज के लिए आए थे और यहां आते ही उनकी मौत हो गई. वहीं एक मरीज का इलाज अभी भी चल रहा है. इन सबकी मौत की वजह शराब पीना हो सकता है.

पुलिस को बिना सूचना दिए 5 का अंतिम संस्कार
वहीं जांच के दौरान पुलिस को जिले के दो गांवों से जानकारी मिली कि तीन अन्य लोगों का मंगलवार को और दो और लोगों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस इन पांच मामलों के साथ-साथ अस्पताल द्वारा सूचित किये गए मामले को भी संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन के कारण मौत का मामला मान रही है. हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वहीं मामले को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. इन मृतकों में गांव मंडेबरी निवासी सुरेंद्र पाल, विशाल, सोनू, सुरेश और गांव पंजेटो निवासी 70 वर्षीय मेहरचंद और 56 वर्षीय श्रवण शामिल है. ये दोनों गांव आपस में सटे हुए है. 

यह भी पढ़ें: Haryana News: पंचकूला में भेष बदलकर मेले में घूमते दिखे CM मनोहर लाल खट्टर, वीडियो वायरल

Leave a Comment